




शारीरिक सुरक्षा पर कैंप के माध्यम से दिया गया सलाह।
बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार:_फिजियोथेरेपी एसोसिएशन पश्चिम चंपारण के द्वारा बगहा पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कार्यालय में निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 पुलिस कर्मीयो को शारिरिक सुरक्षा हेतु मुख्य बिन्दुओ पर सलाह दिया गया जिसमे कमर दर्द , गर्दन दर्द, गठिया आदि रोगों का इलाज किया गया । उक्त बातें पश्चिम चंपारण फिजियो एसोसिएशन के संगठन सचिव डॉ अश्विनम सिंह और उप संगठन सचिव डॉ आदर्श गुप्ता ने दी। इस कैम्प का उद्घाटन सदर पुलिस उपाधीक्षक कुमार देवेन्द्र ने किया ‘ इस कैम्प का सफल आयोजन हेतु डॉ आशीष कुमार को सहृदय धन्यवाद मौके पर डॉ निष्ठा सिन्हा, डॉ मिथलेश वर्मा (कन्वेनर महराजगंज) डॉ हर्ष विश्वकर्मा (संयुक्त सचिव ) इत्यादि मौजूद रहे।

Post Views: 20

