निर्वाचन की आवश्यक तैयारी ससमय पूर्ण करें : डीएम

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन ने लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की आवश्यक तैयारी हेतु गठित विभिन्न कोषांगों यथा – पोस्टल बैलेट, , वोटर सूचना पर्ची विवरण, मतदान केन्द्र पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएँ (ए.एम.एफ) की स्थिति, पर्दानशी महिला, फर्नीचर टैगिंग, डिस्पैच सेन्टर, वाहन कोषांग एवं अन्यान्य की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी को कार्यों के ससमय निष्पादन अचूक रूप से सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

पोस्टल बैलेट हेतु 85 वर्ष से अधिक उम्र एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को बी.एल.ओ. द्वारा चिन्ह्ति कर प्रपत्र – 12डी के माध्यम से विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, त्रुटिरहित रजिस्टर संधारण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि 85 वर्ष से ऊपर एवं दिव्यांग मतदाताओं के पास बी.एल.ओ. स्वंय जाकर विहित प्रपत्र/रजिस्टर में मतदाता का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान लगवाऐंगे।

सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के ऐसे निर्वाचकों के भौतिक सत्यापन सुनिश्चित कर निर्वाचकों का जियोटैग फोटो प्राप्त करेंगे।

उन्होंने प्रखण्डवार वोटर पर्ची विवरण की अद्यतन स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए शत-प्रतिशत् पर्ची वितरण करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया। साथ ही इसका सत्यापन जीविका, स्वीप के दूत, आँगनवाड़ी आदि से भी करवाने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केन्द्र पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएँ (ए.एम.एफ) की समीक्षा करते हुए शुद्ध पेयजल, आवश्यकतानुसार शेड की व्यवस्था, शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर साईनेज, पर्दानशी महिला के पहचान हेतु कर्मी की प्रतिनियुक्ति का सूची उपलब्ध कराने का निर्देश कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया।

इसके अलावा ई.वी.एम. आदि रखने हेतु एक टेबुल, पर्याप्त संख्या में कुर्सी, बेंच डेस्क, व्हील चेयर आदि की उपलब्ध सुनिश्चित करने के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

डिस्पैच सेंटर कृषि उत्पादन बाजार समिति, दरभंगा एवं मखाना अनुसंधान केन्द्र में चल रहे कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता (भवन संरचना) तथा डिस्पैच सेंटर पर कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को दिया गया।

उन्होंने वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए एक प्रपत्र सूची तैयार करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया, जिसमें मतदान केन्द्र की संख्या, नाम, टैगिंग किये गये वाहन के मालिक/चालक का नाम, मोबाईल नम्बर, पीठासीन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी का नाम/मोबाईल नम्बर आदि सूचना अंकित हो।
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को स्थानीय चौकीदार का नाम, मोबाईल नम्बर सामग्री कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि सामग्री कोषांग द्वारा मतदान कार्य में लगे मतदान दल को उपलब्ध कराया जा सके।

इसके साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सहायक बी.एल.ओ. की सूची भी ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी बी.डी.ओ. को स्वीप दूत, विकास मित्र, जीविका समूह के साथ बैठक करने तथा स्वीप दूत, विकास मित्र के माध्यम से मतदाना के पलायन होने, वास्तविक कितना मतदाता घर पर उपस्थित है, के संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

*जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान केन्द्र पर तम्बाकु निषेध, मोबाईल निषेध, 200 मीटर की दूरी आदि से संबंधित फ्लेक्स लगवाने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया।*

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में बनाये गये चेक पोस्ट पर कार्यरत स्टैटिक सर्विलांस टीम का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।, जाँच के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वाले पदाधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *