नागेंद्र झा स्टेडियम के पुनरुद्धार के लिए एक करोड़ – सर्वेश

संकल्प से सिद्धि की यात्रा ज़रूर पूरी होगी- सर्वेश कुमार

 

फरवरी 2025 से विश्वविद्यालय में खेल निदेशालय का होगा शुभारंभ- कुलपति

 

दरभंगा(नंदू ठाकुर) :_राष्ट्रीय खेल दिवस पर विश्वविद्यालय परिवार अपनी परिपक्वता का परिचय देते हुए वर्तमान और भूतपूर्व खिलाडियों को एक मंच के नीचे लाकर प्रोत्साहन सम्मान का जो शुभ अवसर प्रदान किया है, वह

प्रशंसनीय है। हमें मिलकर एक नई शुरुआत करनी होगी, जिससे हमारे भावी खिलाडियों को नया आसमां मिल सके। उक्त बातें राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय के खेल एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने कहीं। गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में स्थित जुबली हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रो चौधरी ने मंच से युवा खिलाडियों का उत्साह संवर्धन करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपने स्तर पर बच्चों को खेल के क्षेत्र में सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करवाने का प्रयास करेगा। इसी विकास की कड़ी में विश्वविद्यालय के नागेंद्र झा स्टेडियम को खेल निदेशालय के मापदंडों पर ‘स्टैंडर्ड स्टेडियम’ के रूप में तैयार किया जाएगा। कुलपति ने आगामी वर्ष के फरवरी माह से खेल निदेशालय के कार्यांवयन की बात रखी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार, विधान परिषद के माननीय सदस्य श्री सर्वेश कुमार ने कुलपति की उद्घोषणा पर सहमति की मुहर लगते हुए मंच पर नागेंद्र झा स्टेडियम के

पुनरुद्धार के लिए एक करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने अंतर- विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय स्तर पर मिथिला विश्वविद्यालय के खिलाडियों की सहभागिता की प्रशंसा करते हुए उन्हें एशियन गेम्स और ओलंपिक खेलों के लिए भी प्रेरित किया। भारत असीम संभावनाओं का देश है, ऐसे में हमें संकल्प से सिद्धि की ओर बढ़ते चलना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन एवं मैथिल संस्कार की परंपरा का अनुगमन करते हुए पाग- चादर से स्वागत किया गया। कुलगीत के साथ कार्यक्रम का आग़ाज़ हुआ। स्वागत भाषण और क्रीड़ा परिषद का वार्षिक प्रतिवेदन विश्वविद्यालय खेल पदाधिकारी प्रो अजय नाथ झा ने किया। सामाजिक समरसता, अनुशासन, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल कितना आवश्यक है, इस पर प्रो झा ने चर्चा करते हुए सभी का स्वागत किया। विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रो बैद्यनाथ चौधरी ‘बैजू’ ने अपने संबोधन में कुलपति के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के निरंतर अग्रगण्य होने पर समूचे विश्वविद्यालय परिवार का साधुवाद किया। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव प्रो विजय कुमार यादव ने आगंतुकों, अतिथियों, विश्वविद्यालय पदाधिकारियों, शिक्षकों और युवा खिलाडियों के प्रति स्नेहिल धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सभी खेलों के पुरुष एवं महिला वर्ग में खिलाडियों और टीम कोच को प्रमाण -पत्र, मेडल और मोमेंटो देकर कुलपति एवं मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। कार्यक्रम की बागडोर दर्शनशास्त्र विभाग की सहायक प्रोफेसर एवं स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की अध्यक्षा डॉ प्रियंका राय ने बखूबी संभाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *