केवटी (कन्हैया गुप्ता) : रैयाम थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र हांसदा ने बताया कि नयागांव बैंक चौक पर नशे की हालत में शोर शराबा कर रहे मधुबनी जिला के औंसी थाना अंतर्गत बभनगावा गांव निवासी मो. अलाउद्दीन को पुअनि अर्जुन प्रसाद ने थाना लाकर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच कराने पर नशे में होने की पुष्टि हुई जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Post Views: 31