




दरभंगा जिला के मनीगाछी प्रखंड के नेहरा सहायक थाना क्षेत्र के पैठान कबई गांव में गत 19 जनवरी की रात 25 वर्षीय नव विवाहिता युवती की हत्या गला दबाकर कर देने का मामला प्रकाश में आया ! स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके घर से लाश बरामद कीया। मृतका पैठान कबई गांव के ही मो. मुस्तफा की बेटी जमीमा परवीन उर्फ कंचन बतायी जाती है। मृतका की शादी महज दो वर्ष पूर्व गांव के ही मो. गुलाब खान के बेटे इमरान खान से हुई थी। मृतका को करीब एक वर्ष की संतान भी है। नेहरा ओपी की पुलिस ने मृतका के पति इमरान खान एवं ससुर गुलाब खान को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में मृतका के पिता मुस्तफा ने ओपी अध्यक्ष राज किशोर राय को एक आवेदन देकर अपने दामाद इमरान, समधी मो. गुलाब खान एवं समधिन कानो परवीन पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। आवेदन के अनुसार मृतका के गले में फंदा लगाकर एवं हाथ की नसें काटकर हत्या की गई है। आवेदन में लगाए गए आरोप की सच्चाई लाश को देखने से भी प्रतीत हो रही है। मृतका के गले में बने निशान इसके साक्ष्य के रूप में परिलक्षित हो रहे थे। ओपी अध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी तथा गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

