केवटी/ दरभंगा (कन्हैया गुप्ता ) :_केवटी प्रखंड क्षेत्र के ननौरा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दस लीटर चूलाई शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार। केवटी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत शर्मा ने बताया कि उत्पाद कंट्रोल बिहार पटना के शिकायत के सूचना के आधार पर ननौरा गांव में नरेश महतो के घर छापेमारी कर एक हरा रंग के प्लास्टिक गैलन में रखा दस लीटर चूलाई शराब के साथ आरोपी नरेश महतो तथा मो० मुस्ताक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थाना पर उपलब्ध ब्रेथ एनेलाइजर मशीन द्वारा स्वान परीक्षण कराने पर नशे में होने की पुष्टी हुई। इस मामले में दोनों के खिलाफ बिहार मद् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Post Views: 119