




दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) :_नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा दिनांक- 15.07.24 को आगामी मुहर्रम पर्व को सौहार्द पूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाने एवं शंतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु शहरी क्षेत्रो किलाघाट, दरभंगा टावर, हरारी पोखर, करवाला इत्यादि स्थलों में परिभ्रमण किए इस परिभ्रमण में शहरी क्षेत्र के सदर/लहेरियासराय/नगर/विश्वविध्यालय/कोतवाली थानाध्यक्ष शामिल हुए | परिभ्रमण के क्रम में निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिए :-
असामाजिक तत्वों पर नजर

जुलूस/अखाड़ा के दौरान अस्त्र शास्त्र तलवार, भाला, फरसा जैसे तेजधारक हत्यार पर पूर्णतः प्रतिबंध के उपयोग रोक

ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति अनिवार्य
डीजे पूर्णरूपेण प्रतिबंध
जुलूस अनुज्ञाप्ति में उल्लेखित शर्तो का अनुपालन एवं अन्य कतिपय बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए |
Post Views: 44

