नगर परिषद, नरकटियागंज में 8 जनवरी को सफाई कर्मियों द्वारा एक दिवसीय धरना होगा – एसोसिएशन

नरकटियागंज/ बिहार:_  ऑल इंडिया म्युनिसिपल वर्कर्स एसोसिएशन के शाखा नगर परिषद नरकटियागंज के कन्वेंशन स्थानीय राम-जानकी मंदिर के प्रांगण में श्री जयप्रकाश गोंड़ की अध्यक्षता में देर शाम तक सम्पन्न हुआ। कन्वेंशन के खुले सत्र का उद्घाटन करते हुए ऑल इंडिया म्युनिसिपल वर्कर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी कॉमरेड रवीन्द्र कुमार ‘रवि’ ने कहा कि बिहार के नीतीश कुमार और केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार सफाई कर्मियों के पांव पखारने जैसे नाटक कर सफाई कर्मियों के स्थाई पदों की समाप्ति कर, शहरी निकायों को आउटसोर्सिंग के हवाले कर कर कर्मियों के गर्दन पर तलवार लटका दिये हैं।जिस कारण आजादी के आठ दशकों बाद भी सफाई कर्मी न्यूनतम दैनिक मजदूरी पर दास प्रथा की जिन्दगी जीने के लिए मजबूर हैं। खुला सत्र में ट्रेड यूनियन सेंटर ऑफ इंडिया (टूसी) के जिला संयोजक हरीशंकर प्रसाद, राकेश राउत, सुनील पासवान, मिन्टू राम,तबारक अंसारी आदि नेताओं ने भी संबोधित कियें। कन्वेंशन के दुसरे सत्र में नगर परिषद नरकटियागंज एसोसिएशन का 15 सदस्यीय एक कार्यकरिणी कमिटी का गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से सुनील पासवान अध्यक्ष, राकेश राउत,तबारक अंसारी, हरिशंकर राम उपाध्यक्ष, मिन्टू राम सचिव, राजकुमार पटेल,अरबिन्द पाण्डेय संयुक्त सचिव, जय प्रकाश गोंड़ कोषाध्यक्ष एवं दिलीप मल्लिक, रंजीत कुमार, सुमित सोनी,शेषनाथ राम,दिनेश राउत,चंचल कुमार कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किये गयें।कन्वेंशन में सर्वसम्मति से कर्मचारियों की 7 सूत्रीं मांगें जैसे नरकटियागंज नगर परिषद से आउटसोर्सिंग समाप्त करते हुये सामान काम के सामान वेतन संविदा और दैनिक कर्मियों का न्यूनतम वेतनमान 21 हजार रुपये करने और नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्रों के आलोक में स्थाई कर्मचारियों को सप्तम वेतनमान देने सहित अन्य मांगों को लेकर 8 जनवरी 2025 को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। मौके पर राजू राउत, शैलेन्द्र गोंड़,संतोष पासवान, मिथुन मल्लिक, रामचन्द्र साह,झुन्ना पासवान, हरिशंकर साह आदि कर्मी भी उपस्थित थें। उक्त जानकारी जयप्रकाश गोंड़ ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *