




वसूली में मनमानी करने और धांधली की मिल रही शिकायतों पर महापौर ने दिया नगर आयुक्त को आदेश
यात्री, मालवाहक वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूली एवं अन्य सैरातों में लगातार धांधली की शिकायत पर नगर निगम प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती,
बेतिया:_महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम प्रशासन द्वारा विभिन्न सैरातों लिए निर्धारित दर पर ही पार्किंग शुल्क वसूली का आदेश दिया है। महापौर ने बताया कि विभिन्न माध्यमों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म से मिल रही वसूली एजेंटों द्वारा पार्किंग शुल्क वसूली में धांधली करने पर यह कार्रवाई की गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि निगम के विभिन्न स्थानों पर तालिका लगाने का आदेश नगर आयुक्त को दिया है। इसको लेकर बस स्टैंड के पूर्वी और पश्चिमी गेट, छावनी में रेलवे ओवर ब्रिज के सभी छोरों इत्यादि पर भी दर तालिका के बोर्ड लगाए जा रहे हैँ। इसके अलावा मुफ्फसिल थाना के समीप, चेकपोस्ट, शांति चौक इत्यादि के दिवालों पर दर तालिका का बड़ा बड़ा बोर्ड लगाने का आदेश दिया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके अलावा पिपरा चौक, मनुआ पुल, बसवारिया के इमली चौक और चेकपोस्ट इत्यादि पर फ़्लैसी बोर्ड लगाए जाएंगे। महापौर ने वर्ष 2025- 26 के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा जारी एनआईटी के अनुसार प्रत्येक बड़ी बस से 148 रुपए के 18 प्रतिशत जीएसटी सहित की वसूली प्रति बस प्रति दिन के हिसाब से करना है। इसी तरह मिनीबस 407 से 89 रुपए, टैक्सी, जिप, मैक्सी, टेम्पो फोर व्हीलर आदि से 83 रुपया ही प्रतिदिन वसूलनी है। इसी प्रकार किसी भी थ्री ह्वीलर टेम्पो या ई रिक्शा से 41 रुपया 18 फीसदी जीएसटी सहित प्रतिदिन के दर से ही वसूली करनी है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके अलावा छह चक्का तक के मालवाहक वाहनों से 124 रुपया 18 फीसदी जीएसटी सहित वसूली करनी है। इसके साथ ही छोटे मालवाहक वाहनों से 83 रुपए प्रति दिन 18 प्रतिशत जीएसटी सहित ही प्रतिदिन हरेक मालवाहक वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूली करने का विभागीय आदेश है। इसके अलावा ज्यादा वसूली या किसी भी धांधली की शिकायतों पर जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

