नगर निगम क्षेत्र में तेज विकास के लिए सकारात्मक सोच के साथ सबका सहयोग जरूरी:___गरिमा

 

बेतिया (ब्रजभूषण कुमार):___नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर के वार्ड एक में अवस्थित राजेंद्र कुमार के घर से मधुकर मिश्र का घर होते हुए जितेंद्र प्रसाद की जमीन तक कुल 4.01 लाख की लागत से आरसीसी नाला और वार्ड 30 में रमेश धांगड़ के घर से पांडेय जी के घर तक करीब 9.86 लाख की लागत से आरसीसी नाला निर्माण का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। वार्ड एक के कार्यक्रम में नगर आयुक्त, उपमेयर और स्थानीय पार्षद जुबैर अहमद भी शामिल रहे। वही वार्ड 30 में स्थानीय पार्षद विजय यादव एवं नगर आयुक्त शम्भू कुमार की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आज के दौर में सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र के सुनिश्चित विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। केवल बड़ी सोच के साथ सकारात्मक एक जुटता दिखाने की दरकार है। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में तेज विकास के लिए सकारात्मक सोच के साथ नगर निगम बोर्ड के सभी माननीय सदस्य के साथ सबका सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह खेद का विषय है कि मेरा अब तक का कार्यानुभव बहुत उत्साह वर्द्धक नहीं रहा है। बोर्ड में पारित करोड़ों की योजनाओं के कार्यान्वयन की धीमी गति मुझे दिख रही है। महापौर ने नगर निगम बोर्ड के साथ सभी अधिकारी और कर्मीगण से भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति ईमानदारी बरतने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *