नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों जारी करोड़ों की विकास योजनाओं में गुणवत्ता की जनता जनार्दन निभाए जिम्मेदारी:_गरिमा

महापौर ने महाराजा पुस्तकालय, पिंजरा पोल गौशाला मार्केट के बापू स्मारक, तीन लालटेन चौक के भगत सिंह स्मारक एवं राजगुरू चौक पर सरदार पटेल स्मारक के लिए जारी की विशेष अपील,

 

 

बसवारिया पीपल चौक के समीप जारी ईंट सोलिंग और पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर नगर आयुक्त को दिया जांच का आदेश

 

 

 

बेतिया:_ महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम बोर्ड से पारित करोड़ों की लागत वाली दर्जनों योजनाओं का निर्माण कार्य नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जारी है। इसमें मानक गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म और फोन कॉल आदि के माध्यम से बसवारिया पीपल चौक के समीप जारी ईंट सोलिंग और पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर जांच के आदेश उनके स्तर से नगर आयुक्त को दिया गया है। महापौर ने बताया कि इसके अलावा महाराजा हरेंद्र किशोर केंद्रीय पुस्तकालय, तीन लालटेन चौक पर सरदार भगत सिंह स्मारक, पिंजरापोल गौशाला मार्केट के बाहर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का स्थल, राजगुरू चौक पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य हमारी विशेष योजनाओं के तहत किया जा रहा है। जिसके एस्टीमेट की कॉपी गौशाला कमिटी के माननीय सदस्यगण और अन्य को उपलब्ध करा दी गई है। जिसका उद्देश्य है कि कार्य में क्वालिटी से कोई भी समझौता नहीं किया जाना है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आज इस खबर के माध्यम हो मैं नगर निगम क्षेत्र के जागरूक जनता जनार्दन गण से गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य को सुनिश्चित कराने में विशेष कर युवा वर्ग को विशेष सजगता की अपील कर रही हूं। ताकि पारदर्शिता पूर्ण तरीके से गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित हो सके। कृपया सभी सम्मानित जनता से विनम्र आग्रह है कि अपने निगरानी में एस्टीमेट के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य को संपन्न कराएं तथा किसी भी तरीके की अनियमितता होने पर जरूर सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *