नगर निगम क्षेत्र का चौतरफा विकास मेरा सर्वोपरि सपना:_गरिमा

 

नाला निर्माण के निरीक्षण में पहुंची महापौर ने दी नगर निगम से स्वीकृत अनेक योजनाओं का चयन मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना से होने की जानकारी

 

1 करोड़ 64 लाख से भी अधिक से बनेगा कमलनाथ नगर के खीरी पेड़ से एनएच 727 तक का सुप्रिया सिनेमा पीसीसी रोड,

 

इसके साथ ही मुख्य शहर के विकास से जुड़ी आधा दर्जन उनकी योजनाओं को स्वीकृति मिलने की जानकारी,

 

बेतिया:_ नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र का चौतरफा विकास मेरा सर्वोपरि सपना और संकल्प है। वे वार्ड सात के कमलनाथ नगर के पास संत तेरेसा चौक से खीरी के पेड़ मोड तक के नगर निगम से जारी नाला नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंची थीं। इस मौके पर महापौर ने नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र के लिए नगर निगम से प्रस्तावित आधे दर्जन उनकी विभिन्न योजनाओं का चयन मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से कर लिया गया है। श्रीमति सिकारिया ने बताया कि इसमें एक करोड़ 64 लाख से भी अधिक से बनने वाले कमलनाथ नगर के खीरी पेड़ से एनएच 727 तक के सुप्रिया सिनेमा पीसीसी रोड का निर्माण स्वीकृत हुआ है। महापौर ने बताया कि इसके अलावा इसी रोड से होकर मुख्य नाला निर्माण की एक और योजना इससे पूर्व ही नगर निगम बोर्ड द्वारा स्वीकृति देकर विभाग द्वारा स्ट्रांम वाटर ड्रेनेज योजना के तहत निविदा प्रक्रिया भी पूरी करते हुए कार्य का आवंटन भी कर दिया गया है। इसके साथ ही महापौर ने यह भी बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के संकल्प के अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत नगर निगम से प्रस्तावित 22.83 करोड़ लागत वाली कुल 23 योजनाओं की स्वीकृति भी जिला के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में बीते माह ही स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। महापौर ने बताया कि नए साल में निविदा प्रक्रिया के माध्यम से कुल 56 करोड़ से भी अधिक के लागत वाले ड्रेनेज सिस्टम के नव निर्माण के साथ 22.83 करोड़ लागत वाली कुल 23 योजनाओं का पूरा होना सुनिश्चित हो गया है। अब कमलनाथ नगर की वर्षों से इस जर्जर सड़क का निर्माण इसी वर्ष हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विश्व हिन्दू परिषद बेतिया द्वारा धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान शुरू किया गया। जिला कोषाध्यक्ष सुजीत सोनी ने बताया कि प०चम्पारण में धर्म की रक्षा के लिए विहिप से जुड़े और संगठन के शुभचिंतकों, समाजसेवी, व्यवसायी वर्ग से विहिप के पदाधिकारी संपर्क कर धर्म रक्षा निधि समर्पण का सहयोग लेंगे।

विश्व हिन्दू परिषद बेतिया द्वारा धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान शुरू किया गया। जिला कोषाध्यक्ष सुजीत सोनी ने बताया कि प०चम्पारण में धर्म की रक्षा के लिए विहिप से जुड़े और संगठन के शुभचिंतकों, समाजसेवी, व्यवसायी वर्ग से विहिप के पदाधिकारी संपर्क कर धर्म रक्षा निधि समर्पण का सहयोग लेंगे।