कुल 1.60 करोड़ लागत वाली की विभिन्न मद से स्वीकृत 13 विकास योजनाओं का महापौर ने बांटा कार्यादेश
चालू वित्तीय वर्ष में ही 31 मार्च 2024 तक या उससे पहले विकास योजनाओं को पूरा करने का दिया संवेदकों को आदेश
बेतिया(ब्रजभूषण कुमार):__महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड के नागरिकगण के लिए शहरी जन जीवन की बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। वे अपने कार्यालय कक्ष में कुल 1.60 करोड़ 26,420 की कुल 13 योजनाओं का कार्यादेश संवेदकों को बांटने के बाद बोल रहीं थीं। नगर निगम के विभिन्न वित्तीय मद से स्वीकृत इन 13 विकास योजनाओं का कार्यादेश बांटने के मौके पर उन्होंने सभी योजनाओं को आगामी 31 मार्च 2024 को पूरा होने वाले वित्तीय वर्ष में ही पूरा करने का निर्देश सभी संवेदक को दिया। महापौर श्रीमती सिकारिया ने जारी कार्यादेश से संबंधित योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 42 में 25,36,740 की लागत से नकटा पीपल चौक भाया मोहन शर्मा के घर से भोला यादव के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य का कार्यदेश दिया गया है। वही वार्ड 18 अंतर्गत में 9,99,810 की लागत से संजय राव के घर से हीरालाल राव के घर तक व सुरेश राउत के घर से दशरथ राउत के घर तक तथा सोहन प्रसाद के घर से मो. मुमताज़ के घर तक और सोबरा साह के घर से ततारी खातून के घर तक आरसीसी नाला निर्माण का कार्य शामिल है। वही वार्ड 15 अंतर्गत 5,67,990 की लागत से गिरी जी के घर से उमा जी के घर तक आर सी सी नाला निर्माण कार्य का कार्यादेश चयनित संवेदक को सौंपा गया। इसी प्रकार
वार्ड 12 अंतर्गत 10,16,550 शिवशंकर जी के घर से इन्द्रा चौक होते हुए संजय सर्राफ के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार वार्ड 27 में 16,85,520 की लागत से मुन्ना महतो के घर मिश्रा कॉलोनी से बुलेट एजेंसी तक आर सी सी नाला एवं सड़क निर्माण कार्य शामिल है। वार्ड – 27 में 18,95780 की लागत से बिहारी दास के घर से मदन जायसवाल के घर तक मुख्य नाला एवं मेन रोड से बिहारी दास के घर तक सड़क निर्माण कार्य शामिल है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने आगे बताया कि वार्ड 24 में 1174320 की लागत से गनौर साह के घर ताहीर साह के घर होकर कब्रिस्तान के बाउंडरी तक आरसीसी नाला एवं सड़क निर्माण कार्य शामिल हैI इसी प्रकार वार्ड 10 अंतर्गत मोo नौशाद अहमद के घर से मोo हारुण के घर होते हुए मोo अनीस के घर तक सडक एवं नाला निर्माण एवं मोo अनीस के घर से मोहिब आलम के घर होते हुए बदरुद्दीन के घर तक नाला निर्माण कार्य पर 981500 खर्च वाली योजना का कार्यादेश सौंपा गया। वही वार्ड 43 के रानी पकड़ी में बबलू मियां के घर से धरम बाबा चौक तक नाला मरम्मती कार्य पर 327600 की योजना स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार वार्ड 01 में ओनेस्ट टेलर्स के दूकान से जमादार टोला चौक होते हुए हासिन मियां के घर तक आर सी सी नाला निर्माण कार्य पर 1878410 खर्च वाली योजना को स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार वार्ड – 11 में कब्रिस्तान के दक्षिणी तरफ से वाजीर साह के बाउंडरी एवं नजीब अंसारी लॉज होते हुए धर्मशाला तक सड़क निर्माण कार्य के लिए 9,25100 की योजना स्वीकृत की गई है। वही वार्ड 04 में मिथलेश चन्द्र सिन्हा के घर से नरेश कुमार सुमन के घर एवं बाबु चौधरी के घर से मुख्य सड़क के पुल तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को 11,12000 के खर्च वाली योजना को स्वीकृति दी गई है। इसी के साथ महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि वार्ड – 09 क्षेत्र में संत रविदास नगर स्थित 06 सीट का शौचालय निर्माण कार्य को कुल 9,25100 से पूरा करने की स्वीकृति देते हुए चयनित संवेदक को कार्यादेश सौंपा गया।