



नगर निगम कार्यालय परिसर और नजरबाग पार्क में 101 फिट ऊंचाई का राष्ट्रीय ध्वज लगाने
स्टील पोल के माध्यम से विशाल राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना को नगर निगम बोर्ड द्वारा किया गया है पारित,
जिला मुख्यालय के दो दो सार्वजनिक स्थानों पर नेशनल फ्लैग स्टैंड का लगना युवाओं के लिए बनेगा आकर्षक और यादगार

बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम कार्यालय परिसर और नजरबाग पार्क में 101- 101 फिट ऊंचाई वाले राष्ट्रीय ध्वज लगाने की नगर निगम बोर्ड द्वारा स्वीकृत योजना की निविदा नगर निगम प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है। इस योजना का कार्यादेश प्राप्त करने के इच्छुक संवेदक आगामी 15 जुलाई तक विहित प्रावधान और प्रारूप में अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकते हैं। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि स्टैंडर्ड क्वालिटी के स्टील पोल के माध्यम विशाल राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना को नगर निगम बोर्ड द्वारा बीते माह ही पारित किया गया है। उन्होंने बताया जिला मुख्यालय के ख्यातिलब्ध दो दो सार्वजनिक स्थानों पर नेशनल फ्लैग स्टैंड का लगना नगर निगम क्षेत्र सहित पूरे जिला की युवा पीढ़ी और राष्ट्रप्रेमी जनता के लिए यह योजना पूरी होने के बाद आकर्षक और यादगार बनेगी।

