बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार) : बिना लाइसेंस के कोई एक्स-रे, जांच घर, अल्ट्रासाउंड, नर्सिंग होम की खैर नहीं, होगी कार्रवाई। उक्त बातें डॉ शाहाबुद्दीन ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने नगर के विभिन्न जांच घरो में छापा के दौरान संबंधित संचालको को फटकार लगाते हुए कही। आगे उन्होंने कहा कि उक्त छापामारी विभाग के बारे में पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में किया जा रहा है जिसमें अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में डॉ नसीम,समीर, बीसीएम आशा, रंजन लेखपाल,सोन प्रधान सहायक आदि शामिल रहे।
Post Views: 100