नक्सल प्रभावित एवं दुर्गम क्षेत्रों के मतदान समय में परिवर्तन को लेकर हुआ विचार-विमर्श

 

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव द्वारा नक्सल प्रभावित एवं दुर्गम क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के मतदान समय में परिवर्तन को लेकर दी गयी सहमति, 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न, 

 

बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) :  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश के आलोक में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

इस बैठक में 1-वाल्मीकिनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्र यथा 1-वाल्मीकिनगर एवं 2-रामनगर (अ0 जा0) के कुछ मतदान केंद्रों में मतदान के समय को लेकर विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव द्वारा इस संबंध में अपने-अपने सुझाव दिए गए। अध्यक्ष/सचिव द्वारा उक्त नक्सल प्रभावित एवं दुर्गम क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के मतदान समय में परिवर्तन को लेकर अपनी सहमति दी गयी।

इस अवसर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव सहित उप विकास आयुक्त, प्रतिभा रानी, अपर समाहर्त्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, कुमार रविन्द्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी, लालबहादुर राय, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बेतिया, यशलोक रंजन तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *