दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी छात्रों के साथ ही शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इस क्रम में उन्होंने छात्रों और छात्राओं की नामांकन से लेकर परीक्षा आदि में होने वाली किसी भी समस्या के त्वरित निष्पादन के लिए लोकपाल की नियुक्ति भी कर दी है। इतना ही नहीं नवनियुक्त लोकपाल ने सोमवार को योगदान भी दे दिया।
छपरा के राजेंद्र कालेज के सेवानिवृत प्रधानाचार्य और भौतिकी के शिक्षक डा बैकुंठ पाण्डेय को योगदान के बाद छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो विजय कुमार यादव सम्मान के साथ अपने कार्यालय ले गए और दोनों ने छात्र ,छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। उन्हें बताया गया कि चार वर्षीय स्नातक सत्र 2024-28 के लिए प्रथम सेमेस्टर में नामांकन प्रक्रिया आगामी 20 अप्रैल से आरंभ होने वाली है।