बेतिया, पश्चिमी चंपारण ,बिहार:_कुमारबाग थाना क्षेत्र के मलकौली निवासी मोहन राय ने मारपीट करने के मामले में अपने पड़ोसियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में मलकौली के मोहित कुमार, दीक्षा कुमारी, राहुल राय को आरोपित किया गया है। मोहन राय ने पुलिस से बताया है कि 27 अक्टूबर को अपने ही खेत से धान की दौनी करा बोरी में रख दरवाजे पर रखे थे। इसी बीच आरोपित धान को अपने घर में ले जाने लगे। मना करने पर मारपीट बेहोश कर दिया होश में आने के बाद जेब में रखा तीस हजार रुपये, गले की सोने की चेन, उंगली में पहने सोने कीअंगूठी निकाल लिए। बाद में इस मामले को लेकर पंचायती करने की बात तय हुई। लेकिन आरोपितों ने इसी बीच थाना में आवेदन दे दिया। इस बारे में पूछताछ करने पर आरोपित फिर गाली गलौज कर जान मारने की धमकी देने लगे। इस बावत कुमारबाग थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।