




बिचौलिए या व्यापारी की संलिप्तता पर होगी कड़ी कार्रवाई।
धान अधिप्राप्ति में विभागीय प्रावधानों का करें अक्षरशः_ अनुपालन।

जिला पदाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की।

बीसीओ के माध्यम से पैक्सों की औचक जांच कराने एवं गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश।
बेतिया। जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि विभिन्न पैक्सों के द्वारा धान अधिप्राप्ति की जा रही है। विभागीय निदेश के आलोक में पैक्सों द्वारा पंजीकृत किसानों से ही धान की अधिप्राप्ति की जानी है ताकि किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति में यह सुनिश्चित किया जाय कि व्यापारी अथवा बिचौलिए की संलिप्तता किसी भी स्थिति में नहीं हो। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जिले में सफलतापूर्वक धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति कार्य की उच्चस्तर पर लगातार समीक्षा हो रही है। धान अधिप्राप्ति हेतु जिले को प्राप्त लक्ष्य को हर हाल में ससमय पूरा करना है। इस कार्य में तनिक भी लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने निदेश दिया कि धान अधिप्राप्ति में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए तेजी लायी जाय ताकि ससमय धान अधिप्राप्ति हेतु निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि अक्रियाशील पैक्सों को फंक्शनल कराने हेतु जिला सहाकारिता पदाधिकारी ठोस कारगर कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी पैक्सों की बीसीओ के माध्यम से औचक जांच करायी जाय। इस दौरान किसानों की सूची के अनुसार स्टॉक रजिस्टर की जांच, संबंधित किसानों से पूछताछ, ऑनलाइन दर्ज धान की मात्रा, गोदाम में उपलब्ध धान की मात्रा तथा स्टॉक रजिस्टर में दर्ज धान की मात्रा का मिलान एवं सत्यापन कराना सुनिश्चित किया जाय। जांचोपरांत अनियमितता अथवा गड़बड़ी सामने आने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। डिफाल्टर को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।
समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अबतक 50 हजार एमटी धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है। विभागीय निर्देश के आलोक में 15 फरवरी तक धान अधिप्राप्ति किया जाना है। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु त्वरित गति से कार्रवाई की जा रही है।
इस अवसर पर माननीय चेयरमैन सहित जिला सहकारिता पदाधिकारी, एमडी, कॉपरेटिव, डिस्ट्रीक्ट मैनेजर, एसएफसी, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

