बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार (ब्रजभूषण कुमार) :_पश्चिमी चंपारण वह जिला है जिसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का शंखनाद हुआ आज इसी भूमि पर झंड तोलन करते हुए अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में पश्चिमी चंपारण जिला का अतुलनीय योगदान रहा उक्त बातें अनिल कुमार ,अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, अंचल ने अपने कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के 78 वां झंड तोलन के दौरान कहीं। आगे उन्होंने कहा कि सन 1942 में महात्मा गांधी ने करो या मरो के आवाज का आह्वान किया था 24 अगस्त 1942 को बेतिया में लगभग 10 हाजर निहत्थे प्रदर्शनकारी ने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज को बुलंद किया भारत छोड़ो आंदोलन के नारे के शुभ अवसर पर सभी स्वतंत्रता सेनानी, महान सपूत जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन बलिदान किया उन्हें शत-शत नमन करता हूं। आगे उन्होंने कहा कि पश्चिमी चंपारण जिले में ग्रामीण कार्य विभाग चार प्रमंडल है विभाग द्वारा कई दर्जनों सड़कों का निर्माण कराया गया जिसमें कई कार्य पूरा हो चुके हैं कई दर्जन प्रगति पर है। वही मुकेश कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा कार्यालय परिसर में झंड तोलन किया गया इस मौके पर कुलानंद,कार्यपालक अभियंता, गुणवत्ता नियंत्रक क्षेत्रीय प्रयोगशाला, सहायक अभियंता मे संजय कुमार, सहायक अभियंता सुनील कुमार ,राजेंद्र प्रसाद , क्षेत्रीय प्रयोगशाला के कर्मचारी नागेन्द्र प्रसाद, संवेदक नागेंद्र प्रसाद कुशवाहा, रमाकांत मिश्रा, समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे।