“दीप जलते रहें,मन मिलते रहें , साथ मिलकर हम उत्सव मनाते रहें “

 

दरभंगा (नंदू ठाकुर):_इसी संदेश के साथ कल सायं यूनेस्को क्लब दरभंगा एवं उत्तरी विहार उद्यान समिति ने संयुक्त रूप से दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें सभी सदस्यों और उनके परिवार ने बढ़-चढ़कर भाग लिया इस आयोजन में विभिन्न गतिविधियों का समावेश था जैसे की गेम्स, आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम।

सर्वप्रथम लक्ष्मी गणेश की तस्वीर/ प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि एवं दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके पश्चात माउंट समर कान्वेंट स्कूल की बच्चियों के द्वारा गणेश वंदना के साथ-साथ झिझिया नृत्य एवं अन्य नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को संगीतमय बना दिया। सनाया पंसारी ने दीपावली हम क्यों मनाते हैं इसके पांच कारण बताकर लोगों का मन मोह लिया। मिनी प्रियदर्शी के सुंदर कार्यक्रम संचालन में महिलाओं का एक गेम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा वंदना बोरा, सुनीता अग्रवाल एवं अनीता सिंह को पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात श्रीजा अग्रवाल एवं नितिन पंसारी ने दिवाली के संदर्भ के साथ-साथ एक अलग अंदाज में सदस्यों के बीच हौजी गेम का आयोजन किया जिसका सभी ने जमकर लुत्फ उठाया। साथ ही अमित झा एवं राघवेंद्र कुमार द्वारा गीत गाकर माहौल मैं जान डाल दी। अंत में बच्चों एवं सदस्यों ने क्रैकर छोड़कर दीपावली मनाया।

कार्यक्रम में पेट्रोन बिनोद कुमार पंसारी एवं डॉ• राम बाबू खेतान,प्रो• समीर कुमार वर्मा , उद्यान समिति की अध्यक्ष डॉ लता खेतान, प्रधान सचिव राघवेंद्र कुमार ,कोषाध्यक्ष मुकेश खेतान ,यूनेस्को क्लब के प्रधान सचिव एस एच अली, कोषाध्यक्ष डॉ मधु रंजन प्रसाद एवं ललित खेतान, डॉ• ए•के• गुप्ता,डॉ• आर•ऐन•पी• सिंहा, डॉ• ओम प्रकाश, वेन्यू संयोजक रिंकू कुमार झा, सिद्धू मल, राजकुमार मारिवाल, डॉक्टर गितेंद्र ठाकुर, विनोद सिंह , श्रवण कुमार बरोलिया ,डॉ •राजेश द्विवेदी ,अविनाश कुमार, शंकर कुमार, डॉ •बी•के• शर्मा, तरुण मिश्रा, डॉ •सुजाता राय, कुमार आशुतोष, रामबाबू साह, राजेश बोहरा, अरुण सराफ, डॉ• महेश कुमार , डॉ• मो• हिदायतुल्ला खान, डॉ• ए•के• कश्यप, नीलम पंसारी, डॉ• प्रतिभा गुप्ता, राजकुमारी मारिवाल एवं कई सदस्यों महिलाओं तथा बच्चों की सहभागिता रही तथा सब ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा लजीज व्यंजनों का लूफ्त उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *