श्री राम किशुन ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर पहुंचा चोर दुकानदार को अकेला देखते ही आधा किलो का सोना लेकर हुआ फरार
दरभंगा (एम एच खान) : जिला के लहरियासराय थाना अंतर्गत लहेरी टोला में स्थित श्री रामकिशुन ज्वेलर्स में एक व्यक्ति कस्टमर बनकर पहुंचता है और फिर लॉकेट दिखाने को कहता है और दुकानदार उसे दिखाने में उलझ जाते हैं क्योंकि उस समय दुकान में केवल एक ही व्यक्ति जो की प्रोपराइटर मौजूद थे और कोई स्टाफ नहीं था! देखते ही वह व्यक्ति जो चोरी करने आया था आधा किलो का सोना लेकर फरार हो जाता है!
प्रोपराइटर ने बताया कि वह अकेले दुकान में आया लेकिन जब वह भागा तो दुकान के सामने एक मोटरसाइकिल लगी हुई थी जिस पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था! सोना लेकर मोटरसाइकिल पर बैठा और गाड़ी से वहां से भाग गया! देखते ही देखते वह सोना लेकर फरार हो गया! दुकान में सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा है ! वहीं पुलिस अभी छान बीन कर रही है! यह घटना रविवार के 5:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है! दुकानदार की माने तो इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपया है!