दलित चेतना मंच की टीम ने मृतक चमेली देवी के बच्चे के बेहतर पालन पोषण के परिवार को मदद के रूप डेर लाख दिया! 

सरकार से पहले गुरु जी की मदद परिवार तक पहुंचा! 

 

दरभंगा:__गुरु जी ने आज दरभंगा जिला के बेनीपुर प्रखंड के हावीभौआड़ निवासी राजेश पासवान के परिवारों से मुलाकात कीये और उनके प्रति अपनी सुख संवेदनाएं प्रकट की। नागालैंड में मजदूरी कर रहे राजेश पासवान की पत्नी चमेली देवी जो गर्भवती थी जिसका डीएमसीएच जाते ही असमय निधन हो गया और वह अपने पीछे दो छोटी लड़की छोड़ गई! इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही दलित चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुजी अपनी टीम के साथ तुरंत परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए दुख की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया तथा उस बच्ची के भरण पोषण के लिए संगठन के तरफ से गुरु ने तत्काल आर्थिक सहायता डेढ़ लाख रुपए राशि प्रदान किये और उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए आगे भी आश्वासन दिया। मौके पर दलित चेतना मंच के संस्थापक प्रमोद पासवान, दिलीप पासवान, इंद्रदेव राम, रामप्रवेश सदा, राजेश पासवान, मनोज पासवान, विपिन पासवान सखी चंद्र पासवान आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *