भारतीय ज्ञान परंपरा के सभी स्त्रोत संस्कृत में : पूर्व कुलपति,
दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : संस्कृत विश्वविद्यालय में 12 दिवसीय आवासीय क्षेत्रीय संस्कृत प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह का आयोजन मुख्यालय के दरबार हाल में रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. लक्ष्मीनिवास पाण्डेय ने कहा कि संस्कृत सर्वेषां यानी संस्कृत सर्वत्र का संकल्प तभी साकार होगा जब समाज के प्रत्येक वर्ग तक इस भाषा को लेकर हम पहुंचेंगे।
प्रो.पाण्डेय ने प्रशिक्षण वर्ग में प्राप्त ज्ञान को अपने अपने निवास क्षेत्र के आसपास समाज में सम्भाषण शिविर के माध्यम से शीघ्र फैलाने का आह्वान प्रशिक्षुओं से किया।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि समापन कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ संस्कृत भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कामत, पूर्व कुलपति प्रो.देवनारायण झा एवं कुलपति प्रो.लक्ष्मीनिवास पाण्डेय ने दीप प्रज्वलन व देव तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ।
वहीं मुख्यातिथि संगठन मंत्री श्री कामत ने कहा कि नूतन शिक्षा नीति में संस्कृत का को खास तबज्जो दिया गया है। हमें इस शिक्षा नीति का अध्ययन कर बिहार के सभी प्रकार के विद्यालयों में प्राथमिक कक्षा से ही संस्कृत पढ़ाने पर बल देना होगा। कहा कि संस्कृत किसी वर्ग विशेष की भाषा नहीं है बल्कि समाज के सभी वर्गों की यह भाषा है। इसका उत्थान परमावश्यक है।
बतौर विशिष्ट अतिथि केएसडीएसयू पूर्व कुलपति प्रो.देवनारायण झा ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा के सभी स्त्रोत संस्कृत भाषा में ही निबद्ध हैं। सर्वांगिण विकास के लिए हम सभी को इस भाषा का अध्ययन करना चाहिए। इस विश्वविद्यालय में आयोजित यह प्रशिक्षण वर्ग आने वाले समय में अवश्य ही फलवति होगा ।
आवासीय प्रशिक्षण वर्ग के संयोजक डॉ.रामसेवक झा ने कहा कि समारोह में प्रशिक्षुओं द्वारा प्रशिक्षण वर्ग में प्राप्त ज्ञान को अनुभव कथन, गीत-संगीत, अभिनय,नाटक आदि के माध्यम से प्रस्तुत कर लोगों को संस्कृत पढ़ने के प्रति प्रेरित किया गया। मालूम हो कि कुल 126 प्रतिभागियों को बिहार एवं झारखंड के कुल 26 प्रशिक्षकों ने गणश: विभक्त कर 12 दिनों तक प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम में संरक्षक डॉ. दिनेश झा, सर्वव्यापक प्रमुख डॉ.उमेश झा, स्वागताध्यक्ष डॉ.घनश्याम मिश्र एवं डॉ.महानंद ठाकुर, कोष सह भोजन व्यवस्था प्रमुख डॉ.सुधीर कुमार झा, कुलानुशासक प्रो.पुरेन्द्र वारिक, कुलसचिव डॉ.दीनानाथ साह, विकास पदाधिकारी डॉ.पवन कुमार झा, प्रशिक्षण प्रमुख डॉ .चन्द्रमाधव सिंह, संगठन मंत्री श्रवण कुमार, डॉ.संजीत कुमार झा, प्रशिक्षक डॉ.सुधीर कुमार, डॉ.शशिकांत तिवारी, विभाग संयोजक डॉ . त्रिलोक झा, जिला संयोजक डॉ.अभय कुमार,डॉ.छविलाल न्यौपाने, गोपाल कृष्ण, राजकिशोर, डॉ.श्याम कुमार झा, डॉ.रामेश्वरधारि सिंह, डॉ.विभाकर दूबे, डॉ . यदुवीर स्वरूप शास्त्री, डॉ.मुकेश प्रसाद निराला सहित दर्जनों समाजसेवी एवं राजनीति क्षेत्र के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत भारती बिहार के प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. देव निरंजन दीक्षित एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रांत मंत्री डॉ.रमेश कुमार झा ने किया ।
सोमवार को प्रातः भारत माता के पूजन के उपरांत सभी प्रशिक्षु अपने अपने घर की ओर प्रस्थान करेंगे।