दरभंगा : स्वीप के तहत सघन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

 

दरभंगा  (ब्यूरो रिपोर्ट) :  दरभंगा शहरी क्षेत्र के Low VTR वाले मतदान केन्द्र संख्या – 137 एवं 138 (दिग्घी पोखर) पर जिला स्वीप आईकॉन श्री मणिकान्त झा के नेतृत्व में सघन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में डब्लू.आई.टी. के निदेशक प्रो. प्रेम मोहन मिश्र के साथ-साथ डी.पी.ओ (आई.सी.डी.एस) डॉ. रश्मि वर्मा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सदर एवं केवटी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि उक्त मतदान केन्द्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री राजीव रौशन द्वारा गोद लिया गया है।

*बेनीपुर एवं सिंहवाड़ा प्रखण्ड में जीविका दीदियों द्वारा आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम*

बेनीपुर प्रखण्ड में भावना जीविका महिला ग्राम संगठन, जय भारत जीविका महिला ग्राम संगठन, ज्योति जीविका महिला ग्राम संगठन एवं भारत जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संगोष्ठी, मतदाता शपथ कार्यक्रम तथा जागरूकता रैली निकाली गई।
वहीं सिंहवाड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत माधोपुर टेकटैर एवं हरिहरपुर पश्चिम पंचायत के Low VTR बूथ संख्या – 71, 81, 97 एवं 98 में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ ग्रहण संकल्प अभियान का आयोजन किया गया।

जीविका दीदियों ने कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया।

जीविका दीदियों ने मतदाताओं से अपील की कि मतदान तिथि 13 भी को कोई भी मतदाता, मतदान करने से वंचित नहीं रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *