दरभंगा/बिहार (ब्यूरो रिपोर्ट): सीमेंट कंपनी प्रिज्म जॉनसन’ लिमिटेड द्वारा भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ! यह दीपावली मिलन समारोह दरभंगा के रिसोर्ट दलान में रखा गया जहां दरभंगा और मधुबनी जिला के विक्रेता पहुंचे !
आपको बता दें प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड देश की एक जानी-मानी सीमेंट कंपनी है और बिहार के बाजार में अच्छी पकड़ है! इस समारोह में कंपनी की तरफ से जोनल हेड राजेश कुमार सिंह, रीजनल हेड विकास सोलंकी, जोनल टेक्निकल हेड संजीत कुमार, ब्रांच मैनेजर पवन सिंह, डीपोर्ट इंचार्ज प्रभाकर कुमार, के अलावा सुधीर राय, धीरेंद्र मंडल, और दर्जनों लोग उपस्थित रहे ! जोनल हेड राजेश कुमार सिंह सभा को संबोधित करते हुए कंपनी के भविष्य की योजनाओं में के बारे में बताया तो वही रीजनल हेड विकास सोलंकी ने कंपनी के लक्ष के बारे में और कंपनी से मिलने वाले लाभ के बारे में बताए !