



दरभंगा :- साइबर थाना काण्ड सं0 – 34/24, दिनांक – 03.06.2024, धारा-379/420 /471 भा0द0वि0 एवं 66़(c)/66(d) आई0टी0 एक्ट 2000 में दर्ज काण्ड अन्तर्गत वादी- संजीव कुमार यादव के Indusind बैंक खाते से दिनांक – 09.03.2024 को 72000/- रूपया की अवैध निकासी कर ली गयी थी। जिसमे साइबर थाना में प्रतिनियुक्ति पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुए वादी के खाते से की गयी ठगी की राशि कुल-72000/- रूपया पुनः वादी के खाते में वापस करवाया गया।
Post Views: 2

