दरभंगा रेल डाक सेवा में मनोज कुमार डाक महा अध्यक्ष पूर्वी भागलपुर द्वारा इंट्रा सर्किल हब का दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया

दरभंगा:__इस मौके पर श्री संजीव शरण सुमन डाक अधीक्षक दरभंगा प्रमंडल दरभंगा श्री अरुण कुमार मंडल अधीक्षक रेल डाक सेवाNB प्रमंडल बरौनी इनके अलावे सैकड़ो की संख्या में अन्य गाना मान्य लोग उपस्थित थे

इस मौके पर डाक महा अध्यक्ष पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के श्री मनोज कुमार ने कहा कि हमारा नारा है डाक सेवा जन सेवा इन्होंने कहा कि आज दरभंगा में इंट्रा हब सेवा शुरू हुआ है और दूसरा सहरसा में शुरू होगा इन्होंने कहा कि इंट्रा हब की स्थापना के पश्चात दरभंगा जिला सहित सात जिलों के पत्रों का अती त्वरित वितरण संभव हो सकेगा अब सभी प्रकार पत्रों का एक साथ इंट्रा सर्किल हब में प्रेषित किया जाएगा जिसका त्वरित वितरण से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा इंट्रा सर्किल हब के शुरू होने से दरभंगा में प्रतिदिन 8000 से 10000 डाक की हैंडलिंग संभावित होगा जो कि अपने आप में उपलब्धि है इंट्रा सर्किल हब दरभंगा की स्थापना से विभिन्न प्रकार के दस्तावेज यथा आधार कार्ड पासपोर्ट मतदाता पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस बैंकिंग दस्तावेज सहित अनेक डाक का अति अल्प समय में वितरण संभव हो सकेगा जिसका सीधा लाभ इंट्रा सर्किल हब दरभंगा से संभावित सभी जिलों की जनता को मिलेगा इंट्रा सर्किल हब दरभंगा की स्थापना भारतीय डाक विभाग की डाक सेवा जन सेवा और डाकघर आपके द्वार के मूल मंत्र की परिकल्पना की दिशा में उठाया गया एक और कदम है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *