दरभंगा मे खाद एवं बीज का कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार के द्वारा अहम कदम उठाया गया है

दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के संयुक्त कृषि भवन कृषि प्रयोग बहादुरपुर कृषि केंद्र खाद एवं बीज के कालाबाजारी को रोकने के लिए किसानों के बीच पोस मशीन का वितरण किया गया इस मशीन के माध्यम से किसान आसानी से खाद ले सकते हैं इस मशीन से खाद के कालाबाजारी को रोका जा सकता है जो किसान खाद भंडार से खाद लेने के लिए आएंगे उन्हें इस मशीन पर अपना आधार कार्ड देना होगा एवं बायोमेट्रिक से अंगूठा लगाना होगा जिससे कि उसे किस का पूरी जानकारी उसे पोस् मशीन में आ जाएगा

खाद वितरक खुशबू कुमारी का कहना है कि इस मशीन के मिल जाने से हम लोगों को काफी लाभ मिलेगा क्योंकि इस मशीन में मेरे पास कितना खाद है और कितने किसान खाद ले गए हैं उसका पूरा ब्यूरा आ जाता है जिससे हमें लाभ मिलता है कि हमने कितना खाद बचा और उसे खाद का राशि भी लिखा रहता है जिससे कि कोई किसान खाद का कालाबाजारी नहीं कर सकता है

इसमें कितने बैग खाद आपने लिया क्या रेट में लिया किस प्रखंड से लिए यह सभी अंकित हैं जिससे कि आप ब्लैक मार्केटिंग नहीं कर पाएगा

यह मशीन केवल जीविका द्वारा जो खाद की दुकान चलाते हैं उन्हीं को मिला है खाद्य दुकानदारों को यह मशीन फ्री ऑफ कास्ट है दिया गया है आप ब्लैक मार्केटिंग से बचाव के लिए यह मशीन हर खाद की दुकान पर दिया जा रहा है उसका लाभ किसान उठाएंगे इसकी शुरुआत दरभंगा संयुक्त कृषि भवन से की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *