दरभंगा में हरा भरा पेड़ काटने वाले पर कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित अनिश्चितकालीन धरना पर

एक और बिहार सरकार जल जीवन हरियाली के माध्यम से और पेड़ को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बहादुरपुर थाना प्रभारी को आवेदन देने के बाद भी हरे भरे पेड़ काटने वाले के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होने से आक्रोशित परिजन अब जिलाधिकारी और एसएसपी के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना !

पूरा मामला दरभंगा जिला के बहादुरपुर गांव के देकुली की है जहां मो जमालुद्दीन की जमीन पर लगे हरे पेड़ों को अवैध रूप से काटने वालों पर बहादुरपुर थाना में दिए आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं करने और पेड़ काटने पर रोक लगाने के बदले सरक्षण देने के खिलाफ पीड़ित परिवार डीएम एसएसपी के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गया , धरना में उपस्थित शंकर कामती, सलेहा खातून, रूखसाना परवीन, मोहम्द नसीर, उषा देवी, नीर माला देवी, इस मत खातून, नूरजहां खातून, सहित दर जनों लोग उपस्थित हैं।
आपको बता दें कि मोहम्मद जमालुद्दीन की जमीन बहादुरपुर प्रखंड के देकुली गांव में हैं जहां फर्जी केवाला बनाकर दूसरा पक्ष उनके जमीन पर लगे हरी-भरा पेड़ को लगातार काटा जिसकी शिकायत काटने के समय थाना को दी गई लेकिन थाना की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई , काटने के उपरांत डीएफओ को दी गई उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो हार कर पीड़ित परिवार अब दरभंगा जिलाधिकारी और एसएसपी के समक्ष सरकारी धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर बैठ गए हैं , अब देखने वाली बात यह होगी कि बिहार सरकार जल जीवन हरियाली के तहत जल और हरियाली को बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर दरभंगा के बहादुरपुर में हरियाली अर्थात हरे भरे पेड़ को अवैध रूप से काटने का मामला प्रकाश में आया है, प्रकाश में आने के बाद भी थाना और डीएफओ के द्वारा कार्रवाई नहीं की जाएगी गई तो क्या थाना पर भी कार्रवाई होगी या केवल हरा भरा पेड़ काटने वालों पर और यह कार्रवाई होती है कब और कितना दिन अनिश्चितकालीन धरना पर बैठना पड़ता है पिरित परिवार को आइए सुनते हैं क्या कुछ कहे मोहम्मद जमालुद्दीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *