दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : ज़िला के नगर थाना के द्वारा विभिन्न जगहो पर वाहन जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात का पाठ सिखाया और कुछ को उठक बैठक करा कर छोडा गया तो कुछ से कागजात की कमी और हेलमेट न रहने के कारण जुर्माना वसुला गया। आयकर चौक से कुल 8 हज़ार 800 सौ रूपया का जुर्माना वसुला गया।
Post Views: 314