दरभंगा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया

दरभंगा बिहार न्यायालय में बिहार राज्य सेवा प्राधिकार पटना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला अधिकारी राजीव रोशन एवं जिला कानूनी सहायता अध्यक्ष श्री विनोद कुमार तिवारी एवं कई गणमान्य लोग ने दीप प्रज्वलित कर किया

राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में 19 बेंचों का गठन किया गया था !

दरभंगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय,दरभंगा, बेनीपुर एवं बिरौल में शुभारंभ हुआ

उक्त अवसर पर आपसी सुलहनामे के आधार पर कंपाउडेबल वादों की सुनवाई हुई और वादों का निस्तारण किया गया

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक संचालन हेतु बिहार विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्राधिकार के सचिव श्रीमती आरती कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर मुकदमों की सुनवाई हेतु 19 बेंच गठित हुआ है

व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में कुल 12 बेंच,व्यवहार न्यायालय,बेनीपुर में 03 बेंच एवं व्यवहार न्यायालय,बिरौल में 04 बेंच का गठन किया गया है प्रत्येक बेंच में एक पीठासीन पदाधिकारी, वकील के साथ एक पीठ लिपिक की प्रतिनियुक्ति की गई है।

उन्होंने कहा कि संबंधित पक्षकार अपने वाद से संबंधित मामलों का निपटारा हेतु प्रतिनियुक्त पीठ लिपिक के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मुकदमों की सुनवाई किया गया जिनमें विभिन्न मुकदमा पूर्व एवं लंबित वाद यथा – शमनीय (कम्पाउंडेबल) आपराधिक वाद, एन. आई. एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी (वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्ति लाभ), राजस्व मामले (जिला न्यायालय में लंबित) एवं अन्य दीवानी मामले यथा (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, संविदा के विनिर्दिष्ट पालन हेतु वाद), बी.एस.एन.एल इत्यादि से संबंधित वाद का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर तत्काल किया गया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *