दरभंगा में रविदास समुदाय की मांग छुआछूत से दूर करें और राजनीति में हिस्सेदारी दें

बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व सभी संगठन शक्ति प्रदर्शन लगातार कर रहा है इसी क्रम में आज दरभंगा में रविदास समुदाय के लोगों ने शक्ति प्रदर्शन कर अपनी हिस्सेदारी की मांग किया

 

दरभंगा (एम एच खान):_अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन भारत का एकदिवसीय बैठक हुआ संपन्न, भारी संख्या में रविदास समाज के लोग हुए इकट्ठा, खचाखच भरा रहा ऑडिटोरियम, इस कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश के कई पदाधिकारी और जिला के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे तो वहीं जिला के युवा अध्यक्ष के रूप में नरेश कुमार राम को मनोनीत किया गया! यह कार्यक्रम दरभंगा जिला के लहरियासराय स्थित पोलो मैदान के ऑडिटोरियम में रखा गया जहां बड़ी संख्या में रविदास समुदाय गांव से लेकर शहर तक के लोगों ने भाग लिया !वहीं जिला अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी भी शहर से लेकर गांव तक छुआछूत फैला हुआ है जिसे दूर करने की आवश्यकता है उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में सीट आरक्षित होने के बाद भी रविदास समुदाय को मौका नहीं मिलता है जिसके कारण रविदास समुदाय राजनीतिक रूप से बहुत पिछड़ा हुआ है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।