दरभंगा (नंदू ठाकुर):_मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में प्रदेश के अन्य तीन प्रमुख शहरों के साथ दरभंगा में भी मेट्रो ट्रेन चलाये जाने को लेकर सैद्धांतिक सहमति बनने का विद्यापति सेवा संस्थान ने स्वागत किया है। संस्थान की ओर से उद्गार व्यक्त करते हुए महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि इससे दरभंगा के लोगों में खुशी का माहौल है। क्योंकि इससे जिले के विकास को द्रूत गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले वर्ष 2020 में दरभंगा एयरपोर्ट की शुरुआत की गई थी, जिसे देशभर में सफलतम एयरपोर्ट माना जा रहा है। अब मिथिला की हृदय स्थली दरभंगा में मेट्रो रेल का परिचालन होना जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा ने नीतीश सरकार को साधुवाद देते कहा कि दरभंगा में मेट्रो रेल के परिचालन होने से लोगों को यातायात की बुनियादी सुविधाएं मिलने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कारोबार सभी क्षेत्रों में यथोचित विकास होगा। प्रो जीवकांत मिश्र ने कहा कि दरभंगा में मेट्रो रेल का परिचालन होने से पड़ोसी जिले के लोगों को भी काफी सुविधाएं होंगी। वरिष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा ने कहा कि इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को सर्वाधिक राहत मिलेगी।
संस्थान के मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने राज्य सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि हालांकि इस परियोजना को अभी कैबिनेट की सिर्फ सैद्धांतिक सहमति मिली है। इसे पूरी प्रक्रिया से गुजरने में अभी काफी वक्त लगेगा। लेकिन दरभंगा में मेट्रो रेल सेवा शुरू होने से शहर में सड़क यातायात पर पड़ने वाले भारी दवाब में काफी कमी आएगी। अभी यात्रियों और वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण लोग जाम की समस्या से जिस तरह कराहते रहते हैं। इससे उन्हें काफी राहत मिलेगी। सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय का दुर्गानंद झा, प्रो विजय कांत झा, विनोद कुमार झा, चंद्रशेखर झा बूढ़ाभाई, आशीष चौधरी, पुरुषोत्तम वत्स, नवल किशोर झा, मनीष झा रघु, संतोष कुमार झा आदि ने भी स्वागत किया है।