दरभंगा में पप्पू यादव के समर्थकों ने किया BPSC अभ्यर्थियों के पक्ष में विरोध प्रदर्शन

 

दरभंगा:_ जिला मे  70 वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली की उच्च स्तरीय जांच कर परीक्षा को रद्द करने तथा पुनः परीक्षा कराने की मांग को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के अह्वान पर छात्र युवा शक्ति के बैनर तले पूर्व घोषित बिहार बंद कार्यक्रम के तहत दरभंगा जिला में भी बंद किया गया। छात्र युवा शक्ति के साथियों ने दरभंगा शहर के मुख्य सड़क स्टेशन रोड को बंद करते हुए म्यूजियम गोमती के पास सड़क को दोनों तरफ से जाम कर बंद कराया गया जिसका नेतृत्व राजेश कुमार यादव उर्फ चुनमुन ने किया तथा लहरियासराय दरभंगा मुख्य सड़क खान चौक के पास युवा शक्ति के वार्ड पार्षद पप्पू सरदार के नेतृत्व में सड़क जाम कर बंद को सफल कराया गया। जहां मीडिया को संबोधित करते हुए छात्र युवा नेता दीपक झा ने कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों से छात्र राजधानी पटना में लगभग महीनो से प्रदर्शन कर रहे हैं सत्याग्रह पर बैठे हुए हैं, और निरंकुश सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को इस बात का एहसास होनी चाहिए।बिहार सरकार बीपीएससी परीक्षा में धांधली, पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों के साथ नाइंसाफी हैं।नीतीश सरकार लोकतंत्र को गला घोट कर छात्रों की आवाज को लाठी पानी से दबाने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री की हठधर्मिता चरम पर है छात्रों से बात करना भी मुनासिब नहीं समझते हैं, बिहार के सभी छात्र नौजवान परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले की उच्च स्तरीय जांच तथा बीएससी की पुनः परीक्षा कराने की मांग को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। जब तक सरकार छात्रों की मांग पूरी नहीं करती है तब तक छात्र नौजवानों के हित में यह लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगा। और आने वाले समय में छात्र युवा अपने शक्तियों का एहसास भी बिहार सरकार को दिखाएंगे। राजेश कुमार यादव उर्फ चुनमुन यादव ने कहा कि हमारे नेता पप्पू यादव जी छात्र नौजवानों के हक हुकुक के लिए हमेशा से लड़ाई लड़े हैं जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिलती तब तक छात्र नौजवानों के हित में पप्पू यादव जी के नेतृत्व में संघर्ष जारी रहेगा।वहीं छात्र नेता कुणाल पांडे ने कहा कि आए दिन बिहार में कोई भी परीक्षा बिना पेपर लिक का संभव ही नहीं हो रहा है बिहार की सरकार शिक्षा माफियाओं के गोद में बैठी हुई है। यह लड़ाई बिहार में निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली तथा शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्रवाई की भी है। बंदी कार्यक्रम में चंद्रकांत सिंह यादव पुतुन बिहार मणिकांत यादव रोशन झा विवाह देवी पार्वती देवी पिंटू खान आसिफ आदिल इस्माइल अख्तर सोनू राम अंकित आनंद नौशाद आलम नफीस खान काशिफ इकबाल तौफीक खान सोनू कुमार नूर आलम सहित सैकड़ो छात्र युवा साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विश्व हिन्दू परिषद बेतिया द्वारा धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान शुरू किया गया। जिला कोषाध्यक्ष सुजीत सोनी ने बताया कि प०चम्पारण में धर्म की रक्षा के लिए विहिप से जुड़े और संगठन के शुभचिंतकों, समाजसेवी, व्यवसायी वर्ग से विहिप के पदाधिकारी संपर्क कर धर्म रक्षा निधि समर्पण का सहयोग लेंगे।

विश्व हिन्दू परिषद बेतिया द्वारा धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान शुरू किया गया। जिला कोषाध्यक्ष सुजीत सोनी ने बताया कि प०चम्पारण में धर्म की रक्षा के लिए विहिप से जुड़े और संगठन के शुभचिंतकों, समाजसेवी, व्यवसायी वर्ग से विहिप के पदाधिकारी संपर्क कर धर्म रक्षा निधि समर्पण का सहयोग लेंगे।