हाथ में फॉगिंग मशीन लिए ये नगर निगम के कोई कर्मी नहीं बल्कि वार्ड संख्या 20 के पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर जमाल हसन !
दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : दरभंगा नगर निगम द्वारा लगातार डेंगू से बचाव के लिए फागिंग करवाई की जा रही है और प्रत्येक दिन नगर निगम के कर्मी किसी न किसी वार्ड में फॉगिंग करते नजर आ जाते हैं । वहीं यह तस्वीर आज दरभंगा नगर निगम के वार्ड संख्या 20 से सामने आई है जहां की पार्षद है नुसरत प्रवीण और उनके पुत्र हैं डॉक्टर जमाल हसन । इसी वार्ड में दरभंगा नगर निगम के कर्मी फागिंग करने पहुंचे तो इसकी सूचना डॉक्टर जमाल हसन को मिली और वह तुरंत वहां पहुंचे तो देखा कि फागिंग करते समय नगर निगम के कर्मी का हाथ जल गया है जिससे उसे फागिंग करने में काफी समस्याएं हो रही थी !
डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग करते आए नज़र वार्ड पार्षद जमाल हसन डॉक्टर जमाल हसन ने मानवता दिखाते हुए नगर निगम के कर्मी के हाथ से फागिंग मशीन लेकर खुद फागिंग करने लगे! वही नगर निगम के कर्मी ने उनसे कहा कि यह अच्छी बात नहीं है इस काम के लिए मैं हूं और मुझे करने दीजिए तो डॉक्टर जमाल हसन ने कहा कि मानवता ही धर्म है और आपका हाथ जला हुआ है इसीलिए आप थोड़ा आराम करें जब तक मैं अपने वार्ड में फॉगिंग कर लेता हूं ।