




दरभंगा (कन्हैया गुप्ता) : जिले के केवटी प्रखंड के मलियाटोल गांव में राकेश कुमार ने यादव डेयरी फार्म का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां पर अमूल एवं राज फ्रेस डेयरी से दुग्ध निर्मित शुद्ध घी, दही सहित अन्य उत्पाद स्थानीय स्तर पर सुगमता पूर्वक उपलब्ध होंगे।
इस दौरान एरिया मैनेजर ने कहा कि अब इस क्षेत्र के लोग दूध के साथ मिठाई, आइसक्रीम, पनीर, खोआ, घी और अन्य मिल्क प्रोडक्ट का स्वाद चख सकेंगे। उन्होंने कहा कि अमूल की इस इकाई से ग्रामीण स्तर पर लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। मौके पर राकेश कुमार यादव, रुपेश कुमार, मनीष गुप्ता, ललित गुप्ता, प्रभाकर कुमार, गौतम कुमार, तौहीद आदि मौजूद थे।

Post Views: 173

