दरभंगा भाजपा सदस्यता अभियान में रचेगा इतिहास आज से विधिवत सुरु हुआ सदस्यता ,प्रधानमंत्री बने पहला सदस्य- दीपक प्रकाश , बिहार सह प्रभारी, भाजपा।

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):_भाजपा जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी एवं मंच मोर्चा , मंडल अध्यक्ष के साथ सदस्यता अभियान की शुरुआत शास्त्री चौक पर होटल ओवर में हुआ इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ,प्रदेशमहमंत्री ललन मंडल,प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह के समक्ष जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी सदस्यता अभियान की शुरुआत की जिसमें जिला के सांसद, सभी विधायक एवं वरिष्ठ कार्यक्रतागण भाग लिए और सैकड़ों वरिष्ठ लोगों को सदस्यता दिलाई ।

राज्यसभा सांसद सह बिहार सह प्रभारी दीपक प्रकाश ने कहा कि आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी और अपने गंतव्य की ओर रफ्तार से जायेगी ।1500 सौ से अधिक राजनीति दल में कोई एक दल भी नही है केवल भाजपा अनूठी पार्टी है जो विश्वास के साथ खुलेपन के साथ प्रत्येक 6 वर्षो में सदस्यता अभियान पारदर्शी तरीके से करता है ये बात कार्यकर्ता को समझना होगा संगठन सर्वोपरि है संगठन प्रथम है इससे ऊपर कोई नही है ।पार्टी को आगे बढ़ाने का हमलोग को प्रयास करना है इसके लिए सदस्यता अभियान को प्रथम रखा गया है ।सभी को पार्टी से जोड़े छोटे बड़े स्थान पर कार्यशाला होगा ।सभी को सगठन से जोड़े ।आपका जोश एवम प्रधानमंत्री पर विश्वास एवम भाजपा पर आस्था के विश्वास के साथ कह रहा हु कि 10 करोड़ के लक्ष्य आपके प्रयास से पूरा होगा ।आप के वचन लेकर जाता हु आप बिहार ही नहीं भारत में अब्बल हो।

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा भाजपा पहली ऐसी पार्टी है जो संविधान के अनुसार चल रही है ।6 वर्ष बाद सदस्य होने के बाद भी नवीनिकरण करना होता है।100 प्राथमिक सदस्य बनाने वाला कार्यकर्ता ही सक्रिय सदस्य बनेंगे ओर पार्टी के पद प्राप्त करेंगे ।

हमारे यहां कार्यकर्ता एक जीवंत इकाई है हमारे यहां कार्यकर्ता विचार धारा की वाहक है कार्यकर्ता कार्यसंस्कृति का पोषक है कार्यकर्ता सरकार एवम संगठन के बीच में कड़ी का कार्य करता है जो सरकार को हमेशा जनता के बीच जोड़ कर रखता है ।एक भी बूथ एवम एक भी वर्ग के लोग इसे वंचित नहीं होना चाहिएइसका प्रयास हो भारत विजय एवम संगठन विजय की अभियान में सहयोग दे ।मोदी जी एवम नड्डा जी के हाथ को मजबूत करे महान भारत एवम विकसित भारत बनाने में सहयोग करें।

नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा ये संगठन ऐसे ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा संगठन है ऐसे बहुत कार्यकर्ता है जिसका आप नाम भी नहीं जानते और जिनका कई पीढ़ी इस दल में खत्म हो गए उनके प्रयास का प्रतिफल है ।दिवाल पर जो प्रिंट किए आज दिल पर प्रिंट हो चुका है ।हमारे लिए सदस्यता एक कर्मकांड का हिस्सा नहीं बल्कि परिवार का विस्तार है ।अपने परिवार को बढ़ाए।

विधायक डॉ मुरारी मोहन झा ने कहा ये सदस्यता अभियान केवल आंकड़े का खेल नहीं वैचारिक एवम भावनात्मक का खेल होना चाहिए क्योंकि हमारी भावना देश प्रेम से जुड़ा हुआ है

प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने कहा महिलाओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना इसलिए चाहिए जब तक ये सदस्यता अभियान चलेगा तब तक 33 परसेंट रिवर्वेशन लागू हो जायेगा ।जितना अधिक आप जुड़ेंगे उतना आप सांसद और विधायक होंगे।

डॉ मृदुल सुकला ने कहा की 18 से 25 वर्ष के जीतने भी के युवा है उसको पेपर पढ़ने का मौका नहीं मिला जिसमे प्रतिदिन हत्या,घोटाला, मंदी की चर्चा का जिक्र हुआ करता था ।आज देश इस कोढ़ से मुक्त हो कर एक विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ गया है ।आप आए और सदस्य बने राष्ट्र निर्माण में भागीदारी दे।

इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा ,अर्जुन सहनी,सुजीत मल्लिक,विजय चौधरी आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *