दरभंगा लोकसभा में नाम निर्देशन वापसी के उपरांत डीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिये जानकरी

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर 14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र के विधिमान्यत: नाम निर्देशन वापसी के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज 03:00 बजे तक किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नाम वापसी के लिए आवेदन नहीं समर्पित किया गया है।
उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन के उपरांत 08 अभ्यर्थियों है, जिनमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी से श्री गोपाल जी ठाकुर जिनका आवंटित प्रतीक कमल छाप, बहुजन समाज पार्टी से श्री दुर्गा नन्द महावीर नायक जिनका आवंटित प्रतीक हाथी छाप, तथा राष्ट्रीय जनता दल से श्री ललित कुमार यादव जिनका आवंटित प्रतीक लालटेन छाप है।

रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी( मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों से भिन्न) जिनमें अखिल भारतीय परिवार पार्टी से श्री किशोर कुमार दास जिनका आवंटित प्रतीक केतली छाप है, वाजिब अधिकार पार्टी से श्री रंजीत कुमार राम जिनका आवंटित प्रतीक चिमनी छाप,जनतंत्र आवाज पार्टी से रजनीश कुमार जिनका आवंटित प्रतीक एयरकंडीशनर, मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा से श्री सरोज चौधरी जिनका आवंटित प्रतीक गैस सिलेंडर एवं निर्दलीय से श्री मिथिलेश महतो जिनका आवंटित प्रतीक लेडी पर्स है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *