दरभंगा चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में संदीप ड्रीम एलेवन और अल हेलाल की टींम जीती मैच

 

दरभंगा( नंदू ठाकुर) ;_ दरभंगा मे पूर्व खिलाड़ी ब्रजेश सिंह की याद में चल रहे दरभंगा चैंपियनस ट्रॉफी 2024 का छठा मैच डॉ नागेंन्द्र झा स्टेडियम में डॉन बोस्को नाईट राइडर्स बनाम संदीप ड्रीम इलेवन के बीच खेला गया l टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉन बोस्को की टीम 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 96 रन बनाया l कप्तान भाषवान ने 33 रन, मनीष ने 31 रन बनाया l संदीप ड्रीम इलेवन टीम के गेंदबाज कप्तान त्रिपुरारी केशव ने 4 विकेट, अमित ने 2 विकेट, सुभाष और ज़िम्मी ने 1-1 विकेट लिया l जबाब में बल्लेबाजी करते हुए संदीप ड्रीम इलेवन की टीम 12.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 99 रन बनाकर मैच जीत लिया l अनिकेत ने 39 रन, सुभाष ने 14 रन, कप्तान त्रिपुरारी केशव ने नावाद 15 रन, सचिन ने 12 रन बनाया l डॉन बोस्को नाईट राइडर्स टीम के गेंदबाज अनिकेत, मनीष, कप्तान भाषवान ने 1-1 विकेट लिया l कप्तान त्रिपुरारी केशव को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया ।

आज का दूसरा मैच डब्लू एच मेमोरियल बनाम अल हेलाल युथ इलेवन खेला गया डब्लू एच मेमोरियल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए17.4 ओवर में मात्र 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई कप्तान राजेश कुमार ने नाबाद 26 रन बनाए अल हेलाल युथ के गेंदबाज शिवम ने 4 विकेट कप्तान मयंक कुमार ने दो विकेट विकास ने तीन विकेट और दिलीप ने एक विकेट लिए जवाब में बल्लेबाजी करते हुये अल हेलाल युथ इलेवन टीम ने 10.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 66 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीत लिया कप्तान मयंक कुमार ने 11 रन शुभम लखमणि ने 23 रन बनाया डब्लू एच मेमोरियल इलेवन की टीम के गेंदबाज अभिलाष ने दो विकेट और हिमांशु ने एक विकेट लिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवम कुमार को चंदन कुमार के हाथों प्रदान किया गया आज के मैच के सहयोग करता सागर ऑर्थो केयर तथा दरभंगा इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंस रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *