दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट): दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने शारदीय नवरात्र के महानवमी के अवसर पर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में जाकर मां दुर्गा देवी के दर्शन और पूजा अर्चना किए। उन्होंने कबिलपुर, रहमगंज, मौलागंज, नाका नंबर-6, बाथो, नवादा भगवती स्थान,अंदौली, तुमौल लहटा, पोहद्दी, कुरसों, ककोढा, शेरपुर नारायणपुर,पाली,कोर्थू, अधलौआम, महथौर, शिवनगर, गनौन सहित दर्जनों पूजा पंडालों का भ्रमण किए। वहीं दर्शन के क्रम में सांसद डॉ ठाकुर दुर्गा पूजा समिति पिरहौली पहुंचे, जहां समिति के सदस्यों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद डॉ ठाकुर ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में पुनः सांस्कृतिक और अध्यात्मिक विरासत की स्थापना हो रही है। देश के सभी धार्मिक और पौराणिक स्थल का जीर्णोधार किया जा रहा है। पीएम के नेतृत्व में जहां अयोध्या जी में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है वहीं बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकालेश्वर कॉरिडोर, केदारनाथ कॉरिडोर, बद्रीनाथ कॉरिडोर, द्वारिका, माता वैष्णो देवी सहित दर्जनों धार्मिक स्थलों का ऐतिहासिक विकास हो रहा है।
इस दौरान सांसद के साथ संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, अश्विनी यादव, मुनींद्र यादव, माधव झा आज़ाद, लाल साहनी, नटवर झा, अवधेश झा, रजनीश सुंदरम, माया झा, गंगा राम साहनी, रामनाथ साहनी, ललितमोहन मिश्रा, हीरा यादव, रामभजन पासवान, पिंटू सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।