दरभंगा(सूत्र) :_जन सुराज की सदस्यों की संख्या दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ती ही जा रही है! ऐसा लग रहा है की जन सुराज तीसरे मोर्चे के रूप में उभरता हुआ सामने आ रहा है! प्रशांत किशोर की पैदल यात्रा के बाद लोगों का जन सुराज में लगातार जुड़ना जारी है! इसी कड़ी में आज दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 24 के पार्षद खलीकुज्जमा उर्फ पप्पू सरदार, जो की दरभंगा मोहर्रम कमिटी के सरदार और जाप के पूर्व अलसंख्यक ज़िला अध्यक्ष भी हैं, वार्ड संख्या 43 के पार्षद नेसार अहमद, और CPI (M) दरभंगा के नेता जावेद अख्तर ने प्रशांत किशोर से मिलकर जनसुराज का दामन थाम लिया। इस दौरान जनसुराज दरभंगा ज़िला सचिव मो. आमिर हैदर , वार्ड २१ के निवासी और जनसुराज दरभंगा नगर के उपाध्यक्ष सह वार्ड अध्यक्ष शौक़त एवं दरभंगा नगर के प्रवक्ता असलम भी मौजूद थे।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार ऐसी खबर सामने आ रही है इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है!