देश स्तर पर दिख रहा है दरभंगा और मिथिला का विकास है – डा गोपाल जी ठाकुर
दरभंगा:__महाराष्ट्र और बिहार में भाजपा तथा एनडीए की एकतरफा जीत तथा 29 नवंबर को देश के वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण जी के द्वारा 45 हजार लाभुकों के बीच तेरह सौ करोड़ से अधिक का ऋण वितरण आदि मुद्दों को लेकर स्थानीय परिसदन में दरभंगा सांसद डा गोपाल जी ठाकुर ने एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से अपनी बातें रखी।
सांसद डा ठाकुर ने महाराष्ट्र मेंभाजपा की 132 सीटों पर जीत के साथ एनडीए गठबन्धन को 216 सीटों पर ऐतिहासिक विजय तथा बिहार के विधानसभा उप चुनाव में सभी चारों सीट इमामगंज बेलागंज रामगढ़ तथा तरारी में एनडीए गठबन्धन की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी गृह मंत्री श्री अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को बधाई दी है।
सांसद डा ठाकुर ने महाराष्ट्र और बिहार की एकतरफा जीत को पीएम मोदी की बढ़ रही स्वीकार्यता का उदाहरण बताते हुए कहा है कि वैश्विक स्तर पर जिस तरह से भारत की प्रतिष्ठा स्थापित हुई है उसी का परिणाम है कि चारों तरफ भाजपा और एनडीए की लोकप्रियता बढ़ रही है ।
सांसद डा ठाकुर वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण जी के 29 नवंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वे 29 नवंबर को ढाई बजे हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचकर राज मैदान में उद्यमिता विकास प्रोत्साहन कार्यक्रम में ऋण वितरण करेंगी तथा विभिन्न बैंकों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करेंगी। राजमैदान में मंत्री के केंद्रीय वित्त मंत्री के द्वारा कृषि ऋण उद्योगों के लिए मुद्रा ऋण तथा विभिन्न वाहनों के लिए 45 हजार लाभुकों के बीच तेरह हजार करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरण किया जाएगा। सांसद डा ठाकुर ने वित्त मंत्री के कार्यक्रम की सफ़लता के लिए पार्टी द्वारा किए जा रही तैयारियों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों तथा कार्यकर्ताओं के द्वारा केन्द्रीय मंत्री का भव्य स्वगत किया जाएगा। सांसद ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री के कर कमलों से शहर के बलभद्र पुर स्थित वार्ड 44 में सांसद कार्यालय का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया जाएगा जहां मंत्री के लिए मिथिला की संस्कृति और परंपरा के अनुसार उनका स्वागत सम्मान तथा चाय अल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी।
संवादाता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री श्री हरि सहनी, राज्यसभा सांसद डा धर्मशिला गुप्ता, नगर विधायक श्री संजय सरावगी पूर्व विधायक श्री अमरनाथ गामी जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी आदि पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे