दरभंगा एम्स मामले पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

दरभंगा एम्स मामले पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, बोले- दरभंगा में जब एम्स की बात शुरू हुई तब केंद्र में भी नीतीश कुमार थे और राज्य में भी, उस समय कंबल ओढ़कर क्यों सोए थे

 

दरभंगा (ब्यूरो रिर्पोट) : दरभंगा एम्स करीब आठ वर्षों से अधर में लटका है। जिले के केवटी प्रखंड के लालगंज पंचायत में प्रेस वार्ता कर प्रशांत किशोर ने दरभंगा एम्स मामले में बड़ा बयान दिया है। गुरुवार को जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि दरभंगा एम्स मामले में नीतीश कुमार की गलती है। दरभंगा में जब एम्स की बात जब शुरू हुई तब केंद्र में भी नीतीश कुमार थे और राज्य में भी, दोनों जगह एनडीए की सरकार थी। तो उस समय नीतीश कुमार कंबल ओढ़कर क्यों सोए हुए थे। ये राजनीति करने वाले लोगों को सूट करता है, जब आप केंद्र की सरकार में नहीं थे तो केंद्र पर दोषारोपण कर दिया।

*नीतीश कुमार कुछ दिन पहले कुंभकरण निद्रा से उठे हैं और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की कर रहे बात: प्रशांत किशोर*

बाढ़ दिघियार गांव में जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी नीतीश कुमार कुछ दिन पहले कुंभकरण निद्रा से उठे हैं और उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन होना चाहिए। कोई उनसे ये पूछने वाला नहीं है कि आप 18 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे, इन वर्षों में 15 वर्षों तक भाजपा के साथ ही मुख्यमंत्री रहे। 2017 से लेकर 2022 तक एनडीए की सरकार बिहार में भी थी और दिल्ली में भी। आप कोई ऐसा वक्तव्य दिखा दें कि भाजपा में रहते हुए नीतीश कुमार ने विशेष राज्य के दर्जे की बात-चर्चा की हो। उनकी पार्टी के नेता के बारे में बता दें कि उन्होंने संसद में खड़े होकर विशेष राज्य के दर्जे की बात की हो। उस समय उनकी पार्टी के नेता संसद में खड़े होकर मोदी जी का महिमामंडन कर रहे थे, उन्हें महामानव बता रहे थे। आज जब आरजेडी (लालटेन) के साथ आ गए तो भाजपा पर दोषारोपण कर रहे हैं। दो महीने के बाद भाजपा के साथ आ जाएंगे तो आरजेडी के खिलाफ बोलने लगेंगे। नीतीश कुमार का चरित्र राज्य के लोगों ने देख लिया है। अब आम जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है। ये नीतीश कुमार के करियर का अंतिम दौर चल रहा है। कुछ महीने और हाथ पांव मार लें, जितना समाज को बांटने का प्रयास करना है कर लें।

*बाढ़ दिघियार गांव में लगाया गया कैंप, सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल का आयोजन*

बाढ़ दिघियार गांव में जन सुराज का भव्य कैंप लगाया गया था। इस दौरान पदयात्रियों ने जन सुराज के सदस्यों व ग्रामीण लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेलकूद की गतिविधियां कराई गई। जैसे बैडमिंटन प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता सहित क्विज का आयोजन किया गया।

*प्रशांत किशोर ने 12.4 किलोमीटर तक की पदयात्रा*

प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कुल 12.4 किलोमीटर तक की पदयात्रा की। इस दौरान वे केवटी ब्लॉक के 6 पंचायतों के 10 गांवों में गए। बड़ा पोखर मैदान के पास से पदयात्रा शुरू कर वे गोठौली, लडारी, खरिमा, दुधिया, हनुमान नगर, हुलास, हुलास कदम टोली, शेखपुरा दानी, पिंडारुछ के पास लगे कैंप में आकर रुके। यही पर रात्रि विश्राम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।