दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : जिला के अलीनगर प्रखंड के मोतीपुर पंचायत के अटौर गांव में एक शादी समारोह में आग लग जाने से छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। पांच गायें भी झुलसकर मर गई हैं। आग पटाखे की चिंगारी से लगी।अटौर गांव में एक शादी समारोह में पटाखे की चिंगारी से लगी, आग में एक ही परिवार के छह लोग ज़िंदा जल गएं। पांच गायें भी झुलसकर मर गईं। घटना लगभग 11 से 12 बजे रात की है।मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।
बहेड़ा थाना क्षेत्र के अंटोर गांव में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत जलकर मरने से हो गई। जिसमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल है।मृतक में रामचन्द्र पासवान के सुनील कुमार पासवान (26) एवं पत्नी लाली देवी (25) के अलावा विवाहित पुत्री केवटी थाना क्षेत्र के उमेश पासवान की पत्नी कंचन देवी(25) के साथ इसके बच्चे साक्षी कुमारी (04), सिद्धांत कुमार (02) एवं डेढ़ माह का मासूम शामिल है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बगल में बारात आई हुई थी और पटाखे छूट रहे थे। संभावना जताई जाती है कि उसी से आग लगी है। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रोशन और दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक मृतक परिवार के परिजन से मिलकर हर संभव मदद का अश्वाशन दिए!