




दरभंगा (नंदू ठाकुर) : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के शोधार्थी अभिषेक आकर्ष को ‘ यंग जियोग्राफर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। अभिषेक को यह सम्मान देक्कन जियोग्गाफर्स अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया। ज्ञातव्य हो कि यह सम्मेलन 22-24 फरवरी, 2025 को सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, गया में आयोजित किया गया। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने सहर्ष कहा कि यह सम्मान विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है और इससे निःसंदेह दूसरे विद्यार्थियों को भी शोध में उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
इस सम्मेलन में देश के अलग- अलग राज्यों और विदेशी विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों ने शोधालेख प्रस्तुत किया। बता दें यह प्रतियोगिता हर साल
प्रो हेमामालिनी यंग जियोग्राफर अवार्ड के नाम से आयोजित किया जाता है, जिसमें शोधार्थियों को पारितोषिक प्रदान की जाती है।प्रतियोगिता में प्रतिभागी शोधार्थी सोनु कुमार दास, अभिषेक आकर्ष, नन्दन कुमार सत्यम और सुरभि कुमारी को भी विभिन्न सत्रों में सर्वोत्तम तकनीकी – सत्र में प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सफल प्रदर्शन के लिए कुलपति ने विभागाध्यक्ष एवं सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना की। विभाग के अध्यक्ष डॉ० अनुरंजन ने सभी विभागीय शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विशेष तौर पर डॉ० मनुराज शर्मा के उचित मार्गदर्शन के लिए उन्हें सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया।
दो – दिवसीय अंतरराष्ट्रीय
सम्मेलन में डॉ मनुराज शर्मा और डॉ रश्मि शिखा ने विभिन्न सत्रों में अपना शोध आलेख प्रस्तुत किया।

