तीन घंटे के अंदर फिरौती हेतु अपहरण की घटना का सफल उदभेदन।

बेतिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि

बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार (ब्रजभूषण कुमार) :_वादिनी गायत्री देवी द्वारा शिकारपुर थाना पर एक लिखित आवेदन दिए की उनके पुत्र आदित्य मेहता (उम्र करीब 32 वर्ष) का अपहरण अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा कर लिया गया है तथा उसको छोड़ने के एवज में 10 लाख रुपए की मांग की गई है । प्राप्त सूचना के उपरांत पुलिस अधीक्षक , पश्चिम चंपारण बेतिया द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय इनपुट के आधार पर घटना की सूचना प्राप्त होने के तीन(3) घंटे के अंदर अपहृत को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम – चरगाहा में छापेमारी कर सकुशल बरामद किया गया तथा कांड में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा भी घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है।घटनास्थल पर FSL टीम भी मौजूद है और अनुसंधान जारी है। अन्य संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध भी छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।