- बेतिया, पश्चिमी चंपारण (बृजभूषण कुमार) : खेलो इंडिया वूमेंस लीग ईस्ट जोन के लिए तकनीकी पदाधिकारी के रूप में जिले से पवन कुमार का चयन हुआ है जो कि वर्तमान में पश्चिम चंपारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव सह पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी एवं नेशनल लेवल के योगासन जज है। नेशनल योगासन तकनीकी पदाधिकारी पवन ने बताया की भारतीय खेल प्राधिकरण एवं खेलो इंडिया के तहत भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय तथा भारतीय ओलिंपिक संघ से मान्यता प्राप्त योगासन भारत द्वारा अस्मिता खेलो इंडिया वूमेंस लीग ईस्ट जोन 2023-24 का आयोजन 01 से 03 दिसंबर 2023 तक ज्योति चित्रबन, काहिलपारा, गुवाहाटी, असम में किया जा रहा है।
इसमें बिहार, असम, झारखंड, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और उड़िसा राज्य के महिला प्रतिभागी भाग ले रहीं हैं। जिसमें विजेता प्रतिभागी को खेलो इंडिया के तहत नकद पुरस्कार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के खेलो इंडिया वूमेंस लीग हेतु चयन किया जाएगा ।
इस चैंपियनशिप में टेक्निकल ऑफिशियल के लिए चयनित पवन कुमार को बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट अजीत कुमार, स्टेट सेक्रेटरी चंद्रशेखर प्रसाद, स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी रानी कुमारी, पश्चिम चंपारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. जगमोहन कुमार, जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित, उपाध्यक्ष कुमार शशि-भूषण, व इंदु कुमारी समेत योगासन खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।
Post Views: 822