दरभंगा ( नन्दू ठाकुर):_ CM कॉलेज के मैथिली के पूर्व प्राध्यापक समाजसेवी वामपंथी के नेता डॉक्टर सर्व नारायण झा का निधन शनिवार को अहले सुबह दरभंगा राज परिसर स्थित आवास पर दिल का दौडा पर ने से हो गया, वो लगभग 85 वर्ष के थे, अचानक तबीयत खराब होने के कारण उनके परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया उनके निधन से चारों तरफ मैथिली प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई, उनका दाह संस्कार उनके पैतृक आवास मनिगाछी प्रखंड स्थित बघांत गांव में किया गया मुखाग्निक के जेस्ट पुत्र अरुण झा ने किया येअपने पीछे पुत्र विनोद कुमार झा विनीत कुमार झा सहित नाती फोतों से भडा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए इनके दाह संस्कार में भारी संख्या में लोग शामिल हुए
Post Views: 46