डी एम सी छात्रावास दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को काम पर वापस लिया जाय

 

दरभंगा (आई ए खान) : बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य दरभंगा मेडिकल कॉलेज छात्रावास दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ गोपगुट के छटनीग्रस्त कर्मचारी ने अपनी तीन सूत्री माँग के समर्थन में संघ के मंत्री शिवजी कमती, अध्यक्ष लक्ष्मी यादव के संयुक्त नेतृत्व में जिला अधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरणा प्रदर्शन किया , प्रदर्शन धरना स्थल से चलकर कमीशनरी होते हुए जिला समाहरनालय के मुख्य द्वार पर पहुँचा जहाँ सभी कर्मी काम पर वापस लेने एवं अन्य मांगों के समर्थन में जोरदार नारे लगाया और अपना माँग पत्र जिलाधिकारी महोदय को दिया, प्रदर्शन वापस धरना स्थल पर पहुंचा जहाँ सभा को सम्बोधित करते हुए ऐकटू जिला

सचिव उमेश प्रसाद साह ने कहा डी एम सी के छात्रावास कर्मी बिहार की डबल इंजन की नितीश सरकार के गलत नीति के कारण आज बेरोजगारी झेल रहा है, जबकि पी एम सी और एम एन सी सहित अन्य मेडिकल कॉलेज कर्मी को स्थायी समायोजित कर लिया गया लेकिन डी एम सी कर्मियों को नहीं किया गया जो सरकार की गलत नीति है, हम नितीश सरकार से माँग करते है कि सभी कर्मियों को

काम पर वापस लिया जाय और स्थायी समायोजित किया जाय, प्रदर्शन को माले नगर कमिटी सदस्य कामेश्वर पासवान, डी एम सी के कर्मी विनोद राय, ललन राय, महेश मंडल, मुन्नी देवी, शोभा देवी, मीरा देवी, आदि ने सम्बोधित किया आज के प्रदर्शन में दर्जनों कर्मचारी ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *